पीएम मोदी ने MP को दी 7550 करोड़ की सौगात, जनजातीय महासम्मेलन में लिया हिस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में जनजातीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। वहीं इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए, जहां इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी।
बता दें पीएम ने 7 हजार 550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, वहीं इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी सूबे में मिशन 2024 के चुनाव का आगाज कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जनजातीय सम्मेलन को संबोधित भी किया, वहीं उन्होंने कहा कि वो एक सेवक के तौर पर यहां आए हैं।
आगे बोलते हुए पीएम ने कहा कहा कि उन्हें विकास परियोजनाओं और कार्यों की सौगात देने का सौभाग्य मिला है, झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है, यहां केवल सीमा ही नहीं बल्कि दोनों राज्यों के लोगों के दिल भी जुड़े हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने रह गए हैं, ऐसे में पीएम मोदी ने झाबुआ से प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज किया। वहीं माना जा रहा है कि पीएम की नजर मध्य प्रदेश की 6, गुजरात और राजस्थान की 4 आदिवासी सीटों पर है जिस पर वो चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है।
Also Read : पत्रकार सागरिका घोष जायेंगी राज्यसभा, TMC ने चार नामों का किया ऐलान