पीएम मोदी ने दी झारखंड के 7,200 करोड़ रुपये की सौगात, इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को खूंटी में झारखंड के लिए रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र से जुड़ी लगभग 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)रांची का नया परिसर

आईआईटी-आईएसएम धनबाद का एक नया छात्रावास

बोकारो में पेट्रोलियम तेल और लुब्रिकेंट (पीओएल) डिपो तथा हटिया-पकरा

तलगरिया-बोकारो और जारंगडीह-पतरातू खंडों में रेल पटरियों का दोहरीकरण

जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी

एनएच-133 के महागामा-हंसडीहा खंड के 52 किलोमीटर लंबे खंड को चार लेन का बनाना

एनएच-114 ए के बासुकीनाथ-देवघर खंड के 45 किलोमीटर लंबे खंड को चार लेन बनाना

केडीएच-पूर्णाडीह कोयला संयंत्र का निर्माण

आईआईआईटी-रांची के एक नया शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण शामिल है।

Also Read : जम्मू में दर्दनाक बस हादसा, खाई में गिरी बस, 33 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.