पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर का दौरा किया, वहीं यहां पीएम मोदी ने मशहूर भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे, इस दौरान प्रधानमंत्री ने 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी और फिर लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने आगे तेलंगाना के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं, आगे पीएम ने बोलते हुए कहा कि तेलंगाना के पास अवसरों की कमी नहीं है, वहीं देश का कोई भी ऐसा कोना नहीं होना चाहिए, जो विकास की रेस में पीछे रह जाए।
वहीं तेलंगाना की कनेक्टिविटी के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है, जहाँ नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं। आगे उन्होंने बताया कि नागपुर विजयवाड़ा कॉरिडोर का भी आज शिलान्यास किया जाएगा, इससे तेलंगाना को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी, विकास के मंत्र पर चलते हुए हमें तेलंगाना को आगे बढ़ाना है।
Also Read: जम्मू और राजस्थान के मंदिरों में दर्शन के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, सिर ढ़ककर आने की हिदायत