पश्चिम बंगाल जा सकते हैं पीएम मोदी, संदेशखाली में पीड़ितों से कर सकते हैं मुलाकात
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से कथित यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले ने पूरे देश में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बता दें भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत कई दलों ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार का विरोध किया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर इस बीच पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं, जहां वह पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीएम मोदी द्वारा राज्य के दौरे की जानकारी दी है, जहां मजूमदार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।
मजूमदार ने इसके बारे में बतलाते हुए कहा कि हमें आज पता चला कि प्रधानमंत्री छह मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी दौरान संभावना है कि पीएम मोदी इस दौरान संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Also Read :