पीएम मोदी ने KCR पर बोला हमला, बोले- हमारे साथ आना चाहते थे, हमने ऑफर ठुकरा दिया

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे का सोमवार 27 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है, जहां विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित किया। वहीं मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) चुनाव में भाजपा से हाथ मिलाना चाहते थे।

पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती ताकत का एहसास बहुत पहले ही हो गया था। केसीआर चाहते थे कि भाजपा से किसी तरह दोस्ती हो जाए। एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे रिक्वेस्ट की थी, लेकिन हमने उनका ऑफर ठुकरा दिया। वहीं जब से भाजपा ने केसीआर को मना किया है, बीआरएस बौखला गई है।

बीआरएस मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती, मैं कभी भी उन्हें भाजपा के आसपास भी भटकने नहीं दूंगा। यह मोदी की गारंटी है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने तेलंगाना को बर्बाद किया। यहां की जनता एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश करने नहीं देगी। दोनों पार्टियां पापी हैं। धर्म के नाम पर तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार करती हैं।

Also Read : मानहानि केस में राहुल गांधी 16 दिसंबर को तलब, अमित शाह के खिलाफ दिया था बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.