कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले – कांग्रेस वालों को शाही परिवार के बेटे-बेटियों की चिंता
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 9 मार्च को असम और अरुणाचल प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने यहां 4,500 करोड़ रुपए के रेल और रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें प्रधानमंत्री का पिछले 9 दिनों में पश्चिम बंगाल का ये तीसरा दौरा है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि टीएमसी वालों को भतीजे (ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी) की चिंता है।
वहीं कांग्रेस वालों को शाही परिवार के बेटे-बेटियों की चिंता है, यह आपकी चिंता क्या करेंगे। इसके पहले PM 6 मार्च को कोलकाता गए थे, यहां उन्होंने देश की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने संदेशखाली से 85 किलोमीटर दूर बारासात में रैली की थी।
वे संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मिले थे। इसके अलावा 1 मार्च को उन्होंने आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया और फिर राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की। वहीं 2 मार्च को उन्होंने नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया था।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक पूर्वी भारत के विकास को, यहां के हितों को नजरअंदाज किया गया। हमारी सरकार पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानकर चलती है। अब इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। वहीं एक समय था, जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी। हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है।
Also Read : आंध्र प्रदेश में BJP का जनसेना के साथ हुआ गठबंधन, 6 साल पहले टूटा था यह गठबंधन