PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इस दिन आयेगी 16वीं किस्त, सरकार ने की घोषणा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment : किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 16वीं किस्त जल्द ही अन्नदाता के खाते में जमा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार फरवरी के अंत तक किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त खाते में जमा कर देगी। वेबसाइट में दी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना की 16वीं किस्त जारी करने की शुरुआती तारीख 28 फरवरी है।

इन किसानों को मिलेगा पैसा | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility

आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए वह लोग एलिजिबल हैं, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि दर्ज है।

इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों, संस्थागत भूमि धारकों, कार्यरत या सेवानिवृत्त अधिकारियों और हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा की राशि पाने वाले पेंशनभोगियों को पीएम-किसान योजना के लाभ से छूट भी प्रदान की गयी है।

दूसरी ओर 15वीं किस्त 15 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित की गई थी, जहां उस किस्त के तहत 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों तक ₹18,000 करोड़ की राशि पहुंची थी।

इस तरह कर सकते हैं अपना नाम चेक

  • सबसे पहले आप पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं।
  • अब लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
  • अब अपनी जानकारी दें, जिसमें राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे विवरण दर्ज करें और रिपोर्ट को सेलेक्ट करें।
  • इतना करने के बाद लाभार्थी सूची प्रदर्शित हो जाएगी, वहीं इसमें अगर आप लाभार्थी हैं तो आपकी जानकारी दिख जाएगी।

अगर न आये आपके पास पैसा तो क्या करें ?

दूसरी ओर अगर आपके रजिस्टर्ड अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत पैसे नहीं आते हैं तो आप टोल फ्री नंबर – 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप www. pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Also Read : Byju’s Crisis : कंपनी पर ED ने कसा शिकंजा, फाउंडर रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर हुआ जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.