असम को पीएम ने दी बड़ी सौगात, बोले- यहां का प्यार मेरी अमानत है
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री मोदी आज असम में हैं, जहां पीएम मोदी ने आज असम को 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों से संपर्क मजबूत होगा।
#WATCH | Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "The inauguration of projects worth Rs 11,000 crore, will strengthen the connectivity of Assam, northeast with other countries of South Asia. These projects will increase employment opportunities in the tourism sector…" pic.twitter.com/7QO0qxojBH
— ANI (@ANI) February 4, 2024
वहीं इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने आज मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर की आधारशिला रखी, जहां इस परियोजना के बन जाने से तीर्थ यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। पीएम मोदी ने कहा- असम का प्यार मेरी अमानत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारे आस्था के स्थान, यह सिर्फ घूमने की जगह नहीं हैं। यह हमारी सभ्यता की हजारों साल की यात्रा के अमिट संकेत हैं, यह इस बात का सबूत है कि भारत किस तरह हर संकट के सामने मजबूती से खड़ा रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक रोड शो किया, जिसमें एक खुले छत वाले वाहन से हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए हजारों की संख्या में सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े स्थानीय लोगों ने उनका नाम लिया और जोर-जोर से जयकारे लगाए।
Also Read : ‘देश के करोड़ों युवाओं को नौकरियों का इंतजार’, प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी की गारंटी बेरोजगारी की गारंटी