कानून के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं: सीओ अनिल कुमार सिंह
Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल कुमार सिंह ने कैसरगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार शुक्रवार रात में ग्रहण लिया। इसके साथ ही उन्होंने कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह के साथ रात में ही नगर और कस्बे में फ्लैग मार्च किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकता फरियादियों की फरियाद गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समय के अंदर तत्काल प्रभाव से किया जाए। किसी भी फरियादी की समस्या के समाधान में अगर कोई परेशानी आती है तो वह हमारे सीयूजी नंबर पर संपर्क करें। उसकी समस्या का समय पर निस्तारण किया जाएगा।
सीओ अनिल कुमार ने कहा कि सभी को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गुंडागर्दी करने वालों को कताई बक्सा नहीं जाएगा। लोग ईमानदारी के साथ काम करें। माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की उसके लिए सलाखें तैयार है। किसी भी सूरत में कानून के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं होगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आम जनमानस की शिकायत के लिए हम 24 घंटे जनता की सेवा में हाजिर है। किसी भी फरियादी को कोई भी समस्या हो तत्काल हमारे नंबर पर संपर्क स्थापित करें। उसकी पूरी मदद की जाएगी। साथ ही साथ पुलिस के सुरक्षाकर्मियों से 112 नंबर 1090 पर भी संपर्क स्थापित करके पुलिस की पूरी मदद ले सकते हैं।
Also Read: Bahraich: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश