नौकरी के साथ कर रहे हैं घर खरीदने की प्लानिंग, ऐसे करें प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk: आज के समय में मकान खरीदना कोई आम बात नहीं है, वहीं इसके लिए अच्छी खासी रकम की जरूरत होती है। दूसरी ओर ऐसे में अगर व्यक्ति नौकरीपेशा है और परिवार की जिम्मेदारियां भी देख रहा है, तो उसके लिए मकान खरीद पाना बहुत आसान नहीं होता।
वहीं नया मकान लेने के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत होती है, बता दें कि मकान या फ्लैट खरीदने के लिए आपको 3/20/30/40 का फॉर्मूला अपनाना चाहिए। इससे आप अपनी इनकम से आसानी से घर को मैनेज भी कर लेंगे, इसके साथ ही घर का बजट भी नहीं बिगड़ेगा और खुद के फ्लैट का सपना भी पूरा कर लेंगे।
वहीं इस फॉर्मूले में 3 का मतलब है आप जो भी मकान खरीदने जा रहे हैं, उसकी लागत आपकी कुल वार्षिक आय से तीन गुना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में अगर आपकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए है तो आप 30 लाख रुपए तक का मकान या फ्लैट खरीद सकते हैं, वहीं 20 की बात करें तो इसका मतलब लोन के टेन्योर से है।
एक मिडिल क्लास व्यक्ति को इतने बड़े खर्च के लिए लोन की जरूरत पड़ती ही है, ऐसे में आपके लोन को चुकाने की अवधि 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Also Read: बच्चे को लखपति बना देगा PPF अकाउंट, ये हैं बेहतरीन फायदे