IND Vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले बदली पिच, ICC ने मांगा जवाब
IND Vs NZ SemiFinal : भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने निकल करके आ रही है, वहीं जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। बता दें यह मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।
जानकारी के अनुसार सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था, अब यह छठे नंबर की पिच पर होगा। सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। दूसरी ओर छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।
दूसरी ओर BCCI पर आरोप लग रहे हैं कि उसने ऐसा भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। दूसरी ओर इस मामले पर ICC ने BCCI से जवाब मांगा है, जहां जवाब आने के बाद ही ICC कोई एक्शन लेगा।
बता दें वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, वहीं स्टेडियम में टूर्नामेंट का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यहां इस वर्ल्ड कप के 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।
Also Read: IND Vs NZ : पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, इतिहास में कीवी भारी