महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: गोंडा जिले के नवाबगंज में श्रद्धालुओं से भरी एक मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार 06 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6 बजे प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को अयोध्या से बैठाकर बलरामपुर जा रही एक मैक्स पिकअप गाड़ी नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के पास घने कोहरे और तीव्र मोड़ के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी।

घायल को उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल

जिससे उसमें सवार 06 स्नानार्थी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं। श्रद्धालुओं की चीख़-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां मामूली रूप से चोटिल श्रद्धालुओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ वाहन में सवार सुंदर (70 वर्ष) पुत्र सम्मयदीन उर्फ छटई, मंजू देवी (65 वर्ष) पत्नी सुंदर, अटल बिहारी (45 वर्ष) पुत्र जोखू, गेंदा उर्फ फूलगेंदा देवी (40 वर्ष) पत्नी संतराम गंभीर रूप से घायल हो गयीं। ये सभी स्नानार्थी श्रद्धालु बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी प्रसाद पुरवा दतौली घाट के हैं। वहीं, मंजू देवी पत्नी परशुराम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा और रीता पत्नी सोहनलाल ग्राम गुनाही थाना कोतवाली मनकापुर को चिकित्सक ने रेफर कर दिया है।

मामूली रूप से चोटिल राजेश पुत्र रामसेवक, नंदलाल पुत्र राम नरेश, फूलचंद पुत्र लालजी सहित आधा दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है। एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए सभी स्नानार्थी श्रद्धालुओं का उपचार अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

एंबुलेंस बनी वरदान, नहीं पहुंची डायल 112

घायल श्रद्धालुओं की चीख़-पुकार सुनकर पहुंचे भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने सभी घायलों को 03 एंबुलेंसों के माध्यम से सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले डायल 112 पर घटना की जानकारी दी गई थी। उसके बाद उन्होंने एंबुलेंस के लिए फोन किया था। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के बावजूद कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस घटना स्थल पर पंहुच गई जिससे समय रहते घायलों को उपचार मिल गया, लेकिन करीब 45 मिनट बाद भी डायल 112 की पीआरवी मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय पुलिस कर्मी भी घटना स्थल पर दिखाई नहीं दिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.