UP: अंतिम संस्कार में जा रहा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 25 लोग घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आजमगढ़ में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के बरदह थाना क्षेत्र के गिड़ऊर मोड़ पर सुबह 09:30 बजे अंतिम संस्कार में जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें 32 लोग सवार थे, जिसमें 25 लोग घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसवालों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल, बरदह थाना के सोफीगंज गांव के पूर्व प्रधान मदन राम (70) की मृत्यु हो गई थी. अंतिम संस्कार के लिए शव शनिवार की सुबह जौनपुर के रामघाट ले जाया जा रहा था. जिसके लिए दो पिकअप परिवार के लोग मंगवाए थे. एक पिकअप पर शव के साथ परिवार के लोग मौजूद थे तो दूसरे पर अंतिम संस्कार में जाने वाले कुल 32 लोग सवार हुए थे. दोनों पिकअप आगे-पीछे चल रही थी.

जैसे ही दोनों पिकअप गिड़ऊर मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पीछे वाली पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती हुई गई. जिससे पिकअप में सवार 32 लोगों में लगभग 25 लोग घायल हो गए. किसी की हथेली कट गई तो कुछ के पैर कट गए. दो लोगों की आंखें तक बाहर निकल आयी.

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के साथ ही बरहद थाना पुलिस के पास पहुंच गई. लोगों की मदद से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज भेजा गया. जहां 16 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया. जबकि शेष घायलों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है.

 

Also Read: UP: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.