फूलपुर: दिव्यांग सेवा समिति ने शासन से की 5 सूत्रीय मांग, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारतीय दिव्यांग सेवा समिति की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए गए और उनके कल्याण से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
पांच सूत्रीय मांगें:
- दिव्यांग जनों को आवास की सुविधा प्रदान करना।
- ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा और विशेष स्कॉलरशिप उपलब्ध कराना।
- रोजगार सृजन के लिए ₹5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था।
- आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड उपलब्ध कराना।
- मासिक पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹3,000 करना।
भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक फूलपुरी ने कहा कि दिव्यांग जनों को भारतीय संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, वे अभी भी पूरी तरह से लागू नहीं हो सके हैं। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार इन मांगों को सामाजिक न्याय के हित में जल्द से जल्द लागू करे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीशान अहमद खान, अबु जैश अंसारी, डॉ. वली मुर्तजा, डॉ. नसीमुद्दीन, खालिद, हाफिज नदीम, कलीम आज़मी, अजय बरनवाल, डॉ. रवि यादव, सलमान, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नसीम साज़ ने किया।
चेयरमैन रामाशीष बरनवाल, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, समाजसेवी विकास कुमार, फहीम, सभासद मोहम्मद रिजवान, मनोज गुप्ता समेत कई अन्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर दिव्यांग जनों की सुविधा और उनके आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की गई।