Petrol Diesel Price : यूपी में नोएडा, लखनऊ समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल
Petrol Diesel Price : देश के प्रमुख चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) को छोड़कर ज्यादातर शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. शनिवार को भी नोएडा, लखनऊ समेत कई शहरों में तेल के दाम बदल गए. इस बीच वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया.
शनिवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. डब्ल्यूटीआई के दाम में जहां 2.02 फीसदी यानी 1.56 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.03 प्रतिशत यानी 0.84 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया. इसके बाद WTI क्रूट की कीमत 75.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 80.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
शनिवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 27 तो डीजल 26 पैसे महंगा हो गया. इसके बाद तेल का भाव यहां क्रमशः 96.92 और 90.28 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10-10 पैसे का इजाफा हुआ. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 60-59 पैसे चढ़कर 97.49 और 90.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.
यूपी के आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 31-31 पैसे की गिरावट हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.32 और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर हो गया. प्रयागराज में पेट्रोल 34 पैसे गिरकर 97.12 तो डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 90.31 रुपये प्रति लीटर हो गया.