ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर रोक के लिए फिर से याचिका, अब हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
Sandesh Wahak Digital Desk: ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने आज के दिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। वहीं सोमवार को हिंदू पक्ष ने इस मामले में कैविएट दाखिल की थी, जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक सर्वे पर रोक लगाने का आदेश दिया था।
वहीं सोमवार को हिंदू पक्ष की तरफ से राखी सिंह ने ज्ञापवापी मामले में कैविएट पिटिशन इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी। यह पिटिशन उनके वकील सौरभ सिंह ने ई-फाइल की थी। अपनी कैविएट में राखी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से आग्रह किया कि अगर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति, वाराणसी अदालत के 21 जुलाई के आदेश को चुनौती देने के लिए उनके पास आती है, तो याचिकाकर्ता को सुने बिना अपना फैसला न दिया जाए।
बता दें वाराणसी में ASI ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी का सर्वे शुरू किया था, जहाँ सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की बात थी। वहीं शुरुआती 3 घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर को नापा गया, 4 स्टैंड कैमरे परिसर के चारों कोने पर लगाए गए और उसमें एक-एक एक्टिविटी रिकॉर्ड की गई।
Also Read: पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- ईस्ट इंडिया से लेकर इंडियन मुजाहिदीन में भी है INDIA