UP News: संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई और लाइटिंग की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मस्जिद की सफाई के साथ रंगाई-पुताई और लाइटिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है।
संभल जामा मस्जिद की सफेदी और लाइटिंग की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था। इस दौरान एएसआई ने मस्जिद का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट दाखिल की थी। रिपोर्ट में एएसआई ने कहा था कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है, लेकिन मस्जिद परिसर में गंदगी और कुछ स्थानों पर झाड़ियां उगी हुई पाई गई हैं। एएसआई ने इसकी तस्वीरें भी कोर्ट में पेश की थीं।
कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद परिसर की सफाई और झाड़ियों को हटाने का आदेश दिया था। मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय मांगा था, जबकि हिंदू पक्ष ने भी एफिडेविट दाखिल करने के लिए समय लिया था।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की रंगाई-पुताई और लाइटिंग कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि रमजान के मौके पर मस्जिद की सफाई और सजावट समय से पूरी होनी चाहिए।
Also Read: अमित शाह का बेटा बनकर विधायकों से करोड़ों ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार