सर्दियों में Powerfood है मूंगफली, जानिए इसके अन्य फायदे

Peanut Benefits : गुनगुनी धूप…गुलाबी ठंड और उसके साथ गर्मागरम मूंगफली का स्वाद ठंड को और रंगीन बना देती है, जहां सर्दियों के मौसम में अगर मूंगफली न खाई तो समझो कुछ अधूरा सा है। वहीं चौपाल से लेकर नुक्कड़ तक, बस से लेकर ट्रेन तक मूंगफली के दाने हजारों लोगों के साथ हैं।

वहीं मूंगफली किसी के लिए टाइमपास हैं तो किसी की ठंड भगाने वाला बादाम है। मूंगफली में भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं, वहीं अगर आप 100 ग्राम कच्ची मूंगफली खाते हैं तो इससे करीब 1 लीटर दूध के जितना प्रोटीन शरीर को मिला जाता है।

बता दें मूंगफली में करीब 25 फीसदी प्रोटीन होता है, 250 ग्राम मूंगफली 15 अंडों के बराबर प्रोटीन देती है। मूंगफली खाने से शरीर को सभी मिनरल और विटामिन मिल जाते हैं, इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। मूंगफली में विटामिन-बी अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

मूंगफली खाने के फायदे-

डिप्रेशन दूर करे- आजकल लोग मानसिक समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे में जो लोग डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित हैं उन्हें मूंगफली जरूर खानी चाहिए। मूंगफली में ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन का स्तर ज्यादा होता है जिससे डिप्रेशन को दूर करने में मदद मिलती है।

आंखों की रोशनी बढ़ाए- कमजोर आंखों की समस्या के लिए मूंगफली काफी असरदार है। रोजाना मूंगफली खाने से आंखे तेज होती हैं। इसलिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। मूंगफली में जिंक और विटामिन ए होता है जो नाइट ब्लाइंडनेस को भी कम करती है।

हड्डियों को बनाए ताकतवर- मूंगफली खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें मैंगनीज और फास्फोरस होता है जिससे हड्डियां मजबूत बनती है। रोजाना मूंगफली खाने से शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

दिल को रखे सेहतमंद- जो लोग मूंगफल खाते हैं उनके दिल की सेहत अच्छी रहती है। मूंगफली में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। इसलिए लंबे समय तक हार्ट की बीमारियों को दूर रखना है तो मूंगफली का सेवन जरूर करें।

Also Read : Child Care : बदलते मौसम में बच्चों पर पड़ेगा यह असर, ऐसे करिये बचाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.