Kaiserganj News : त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली कैसरगंज में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

Kaiserganj News : कोतवाली कैसरगंज के प्रांगण में आगामी त्योहारों को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा ने की।

एडिशनल एसपी ने अपने संबोधन में सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बनाए रखते हुए गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर शिवरात्रि, होली, रमजान और ईद जैसे त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन किसी भी प्रकार से माहौल को दूषित न होने दें। उन्होंने लोगों को माहौल बिगाड़ने वालों से दूर रहने और दूसरों को भी ऐसा करने की हिदायत देने की बात कही।

इंस्पेक्टर हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की और किसी भी प्रकार की खुराफात से दूर रहने को कहा।

बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मौलाना खालिद हिसामपुर, सैयूब अली (चेयरमैन प्रतिनिधि कैसरगंज), संदीप सिंह बिसेन (प्रमुख), अरुण प्रताप सिंह, संदीप गंगाधर मिश्रा (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन कैसरगंज), कौशलेंद्र चौधरी (पूर्व प्रधान कैसरगंज), मुनीम जी, शिवानंद सिंह (मंडल अध्यक्ष), नीरज एडवोकेट (शासकीय अधिवक्ता कैसरगंज) सहित कई अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

 

रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह राठौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.