PCS प्रीलिम्स परीक्षा: लखनऊ समेत सभी जिलों मे कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी में परीक्षा शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित PCS प्रीलिम्स परीक्षा आज राज्यभर में कड़ी सुरक्षा और सघन निगरानी के बीच शुरू हुई। परीक्षा में कुल 2,20 पदों के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले आरओ/एआरओ पेपर लीक कांड के मद्देनजर आयोग और प्रशासन के लिए यह परीक्षा एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा।

परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और आई स्कैनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। तलाशी के दौरान अभ्यर्थियों से बेल्ट, पर्स, मोबाइल, और अन्य सामान बाहर जमा करवा लिया गया। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला।

श्रावस्ती जिले के तीन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा में 480, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में 478, और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज में 384 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे। प्रवेश से पहले उनके पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया।

अभ्यार्थियों के लिए विशेष वाहनों का इंतजाम

बाराबंकी जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। शहर के जीआईसी और जीजीआईसी में बनाए गए केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गईं। शहर से दूर बनाए गए केंद्रों तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए विशेष वाहन सेवा उपलब्ध कराई गई।

गोंडा जिले में 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए। एलबीएस पीजी कॉलेज और अन्य प्रमुख केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहे।

सीतापुर में नौ केंद्रों पर परीक्षा हुई, जिसमें 3,840 अभ्यर्थी शामिल हुए। कई परीक्षार्थी देर रात से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। जिला प्रशासन ने रैन बसेरों और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया।

अमेठी जिले में 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। सुबह 8 बजे से केंद्र के गेट खोले गए और 9 बजे उन्हें बंद कर दिया गया। वाहनों की पार्किंग और क्लॉक रूम की विशेष व्यवस्था की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। डीएम, एसपी और अन्य उच्चाधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया।

UPPSC के इस महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजन ने प्रशासनिक तंत्र और अभ्यर्थियों के समर्पण को दर्शाया। सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए गए व्यापक प्रबंध भविष्य में भी परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास बढ़ाएंगे।

Also Read: यूपी में कानून-व्यवस्था पर सपा-भाजपा आमने-सामने, योगी के दावे पर अखिलेश ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.