फैमिली कोर्ट में पीसीएस ज्योति मौर्या की पेशी आज, कोर्ट ने जारी किया था समन
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में आज आलोक मौर्या और उनकी पीसीएस ज्योति मौर्या के मामले में सुनवाई होनी है। वहीं कोर्ट ने पति-पत्नी के विवाद को लेकर समन जारी किया था। बता दें आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या की 2010 में शादी हुई थी, जहाँ 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था।
वहीं इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया और कोचिंग कराई। वहीं 2015 में ज्योति का चयन एसडीएम पद पर हो गया, लोक सेवा आयोग से महिलाओं में ज्योति की तीसरी रैंक और ऑल ओवर 16 वीं रैंक थी। सन 2020 में ज्योति का परिचय जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर गाजियाबाद में तैनात मनीष दुबे से हो गया, वहीं दोनों में बातचीत होने लगी।
आलोक ने बताया कि हमें लगा चलो अधिकारी हैं बातचीत तो करनी ही पड़ती होगी पर 2022 में एक बार घर के मोबाइल में अपना फेसबुक लॉगइन करके ज्योति भूल गईं, वहीं दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर ही मेरा माथा ठनका।
Also Read: गोचर भूमियों को अभियान चलाकर कब्जामुक्त कराएगी योगी सरकार, गौ उत्पादों को भी दिया जायेगा प्रोत्साहन