PBKS vs DC Match: दिल्ली के खिलाफ पहले बॉलिंग करेगी पंजाब
Sandesh Wahak Digital Desk: आईपीएल 2023 के 64वें मैच में आज पंजाब किंग्सऔर दिल्ली कैपिटल्स टीम भिड़ेगी। बता दें कि दिल्ली की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनके लिए ये मैच महज औपचारिकता है। दूसरी ओर पंजाब की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना होगा।
वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, बात करें अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो पंजाब की टीम थोड़ी आगे है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले आईपीएल इतिहास में खेले गए हैं। इसमें से पंजाब की टीम ने 16 मैच जीते हैं, वहीं दिल्ली ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है।
एक मैच बराबरी पर भी खत्म हुआ। वहीं अंक तालिका में दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है। इसके अलावा पंजाब की बात करें तो ये टीम 12 अंकों के साथ 8 वें नंबर पर है।
Also Read: जो रूट ने Yashasvi Jaiswal को बताया रनों का भूखा, तारीफ में कही ये बात