Paytm Share Price : 52 सप्ताह के हाई पर पंहुचा शेयर, पिछले 6 महीने में दिया इतना रिटर्न
Paytm Share Price News : पेटीएम का शेयर आज अपने 52 सप्ताह के उच्चतर स्तर पर पहुंच गया। आज बीएसई पर पेटीएम का शेयर 984.90 रु के स्तर पर खुला जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर है हालांकि, इसके बाद इसके शेयर में गिरावट आई और इसका शेयर अभी बीएसई पर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 964.65 रु के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
आज यानी गुरुवार 12 अक्टूबर को पेटीएम का शेयर एनएसई पर 12:10 बजे 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 964.85 रु के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वही, पेटीएम का शेयर बीएसई बीएसई पर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 964.65 रु के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अगर हम पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price News) के पिछले 6 महीने का प्रदर्शन देखे तो फिर इसके शेयर में पिछले 6 महीने में बीएसई पर लगभग 48.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वही, वाईटीडी के आधार पर अगर हम देखने तो फिर वईटीडी के आधार पर इसके शेयर में करीब 81.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (Paytm Parent Company One97 Communication) अगर हफ्ते सितंबर तिमाही का परिणाम जारी करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अक्टूबर को कंपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनालिस्ट सितंबर तिमाही में कंपनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।