Paytm ने अपने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, 10 फीसदी वर्कर्स को किया बाहर

Paytm News : दुनिया भर में लोग नए साल 2024 का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई उत्साह में देखने को मिल रहा है. इस बीच फिनटेक स्टार्टअप पेटीएम (Paytm) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी वर्कर्स की छंटनी को लेकर चर्चा में आ गई है.

खबरों की मानें तो पेटीएम ने इस बार छंटनी में कुल कर्मचारियों के 10 फीसदी लोगों को बाहर किया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.

कंपनी ने फिर की छंटनी

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम में ये 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी पिछले कुछ महीनों के अंदर हुई है. इसमें पेटीएम की अलग-अलग यूनिट के कर्मचारी शिकार हुए हैं. बताया गया कि पेटीएम ने यह छंटनी अपनी कॉस्ट कम करने के लिए की है. साथ ही अपने बिजनेस को नए सिरे से शुरू करने के लिए की है.

पेटीएम ने इस छंटनी में लगभग 10 फीसदी वर्कर्स को बाहर किया है. ये भारतीय स्टार्टअप में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है. पिछले साल से ही दुनिया भर में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.

इस साल में बड़ी संख्या में छंटनी की गई है. जानकारी के अनुसार पेटीएम ने इस साल पहली तीन तिमाहियों में 28,000 से अधिक वर्कर्स को नौकरी से निकाला है. इससे पहले 2022 में 20 हजार से अधिक और 2021 में 4 हजार के अधिक लोगों की छंटनी हुई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.