Paytm Crisis News : विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा, अब कैसे आगे बढ़ेगी कंपनी?
Paytm Crisis News : पेटीएम की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ ही रही है। जानकारी के अनुसार पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (CEO Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है, यह पेटीएम के लिए बड़ा झटका है।
दूसरी ओर डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम ने जानकारी दी कि विजय शेखर शर्मा (CEO Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पार्ट-टाइम नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में पद छोड़ दिया है।
इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल को नवगठित बोर्ड में शामिल किया जा रहा है।
दूसरी ओर इस इस्तीफे के बाद कंपनी के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसके बारे में हम विस्तृत से चर्चा करने वाले हैं।
मुसीबत से निपटने के लिए पेटीएम करेगी यह काम | Paytm Crisis Update
आपको बता दें पेटीएम पेमेंट बैंक के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) ने अपने निदेशक मंडल का दोबारा गठन करने का फैसला किया है, जहां सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Limited) ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है। ऐसे में कंपनी अब RBI के फैसले के बाद आये क्राइसिस (Paytm Crisis News) से जल्द निपटना चाहेगी।
यह पेटीएम का नया प्लान | Paytm New Plan
बता दें जब भी कभी किसी कंपनी का चेयरमैन इस्तीफा देता है तो नए बोर्ड का गठन किया जाता है, ऐसे में नए बोर्ड को कंपनी के लिए फैसले लेने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।
पीपीबीएल (PPBL) भी भविष्य की नीतियों के लिए नए बोर्ड का गठन करेगा, नया बोर्ड 15 मार्च को खत्म हो रही डेडलाइन और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के हित में फैसले ले सकता है, जहां 15 मार्च के बाद सेवा को जारी रखने के लिए नया बोर्ड बैंक से लिंक कर सकता है। जिसके लिए कंपनी की बातचीत कई बैंको से जारी है।