Paytm ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी कंपनी

Paytm News : पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स (Pi Platforms) कर लिया है, इसके साथ ही ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। बता दें बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता मंच है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था, जहां आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई।

कंपनी रजिस्ट्रार की आठ फरवरी की अधिसूचना के अनुसार इस प्रमाणपत्र की तारीख से कंपनी का नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड(Pi Platforms) कर दिया गया है।

बता दें एलिवेशन कैपिटल पेटीएम ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयरधारक है, जिसे पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक और ईबे का भी समर्थन प्राप्त है।

वहीं कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बिट्सिला) का अधिग्रहण कर लिया है, जिसे 2020 में पेश किया गया था। यह ‘फुल-स्टैक ओमनीचैनल’ और ‘हाइपरलोकल कॉमर्स’ क्षमता के साथ ओएनडीसी विक्रेता मंच के रूप में काम करता है।

Also Read : RBI का अनुमान, वित्त वर्ष 2024-25 में 7% की ग्रोथ रेट से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.