UP: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिली जमानत, PM मोदी के दिवंगत पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को जमानत मिल गई है. खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता दामोदर दास पर अभद्र टिप्पणी की थी. सीजेएम हृषीकेश पांडेय ने आरोपी पवन खेड़ा को 25-25 हजार की दो जमानतों और एक मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया.
इससे पहले वकील सुधांशु शेखर त्रिपाठी और प्रवीण कुमार यादव ने पवन खेड़ा की आत्मसमर्पण की अर्जी दी. कोर्ट ने आरोपी खेड़ा को हिरासत में लेने का आदेश दिया. जमानत अर्जी देकर बताया गया कि आरोपी खेड़ा निर्दोष हैं और उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है। वहीं, आरोपी पवन खेड़ा ने आश्वासन भी दिया कि जमानत का दुरुपयोग नहीं करेगा. इस पर कोर्ट ने रिहा करने का फरमान सुनाया.
बता दें कि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और एमएलसी मुकेश शर्मा ने हजरतगंज थाने में 20 फरवरी, 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि दिल्ली में पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पीएम मोदी पर व्यंग्य करते हुए उनके नाम में दामोदर दास की जगह गौतम लगाकर उनके दिवंगत पिता को अपमानित किया.
दरअसल, पवन खेड़ा ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि भले ही नाम में दामोदर दास है, लेकिन कार्य गौतमदास के समान है. आगे आरोप लगाया गया कि पीएम मोदी के दिवंगत पिता को गौतम अडानी से जोड़कर उपहास उड़ाया और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने विवेचना के बाद 8 अप्रैल को चार्जशीट लगा दी थी.
Also Read: UP: 11 महीने के मासूम को कुत्ते ने नोंचकर मार डाला, गांव में दहशत का माहौल