इस वजह से आज से बंद हो रहा Passport Seva Portal, जानें दोबारा खुलने की तारीख

Passport Seva Portal : अगर आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ है या आपने पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक की हुई है तो ये आपके लिए बुरी खबर है। जी हां, पासपोर्ट सेवा पोर्टल आज से अगले 5 दिनों के लिए बंद हो रहा है।

भारत के विदेश मंत्रालय के अधीन काम करने वाले पासपोर्ट सेवा (Passport Seva Portal) ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार, 29 अगस्त को रात 8 बजे अगले 5 दिनों के लिए बंद हो जाएगा।

एडवाइजरी में कहा गया है कि पोर्टल के टेक्निकल मेनटेनेंस की वजह से पोर्टल को बंद किया जा रहा है जो 5 दिन बाद यानी सोमवार, 2 सितंबर को सुबह 6 बजे खुलेगा।

इस दौरान पासपोर्ट सेवा पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा और इस पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा।

पासपोर्ट सेवा की एडवाइजरी के मुताबिक जिन लोगों ने शुक्रवार, 30 अगस्त की अपॉइंटमेंट बुक की है, वो सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाएंगी।

30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट को आगे के लिए रीशेड्यूल कर दिया जाएगा और इसके बारे में आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इससे जुड़ी पूरी जानकारी शेयर कर दी जाएगी।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद होने की वजह से कल यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को तमाम रीजनल पासपोर्ट ऑफिस भी बंद रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.