पटना से दिल्ली जा रहे यात्री की फ्लाइट में मौत, लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: शनिवार को पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। इसके चलते फ्लाइट को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मृतक यात्री का नाम सतीश चंद्र बर्मन बताया जा रहा है, जो असम के नलबारी का निवासी था।
सतीश अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2163 में सफर कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिससे फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने पायलट को स्थिति के बारे में सूचित किया। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क किया, जिसे मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत फ्लाइट में पहुंचकर यात्री का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के निधन का सही कारण पता चल सकेगा। प्रशासन ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
Also Read: UP News: CM योगी के खिलाफ AAP का जबरदस्त प्रदर्शन, शराब नीति से जुड़ा है मामला