इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट से की हाथापाई, देरी से हो गया नाराज
Sandesh Wahak Digital Desk : इंडिगो विमान में पायलट के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है, जहां उड़ान में देरी से नाराज एक पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। वहीं मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह मामला कब का है और ये कौन सी फ्लाइट थी, ये बात कन्फर्म नहीं हुई है।
बता दें पूरा मामला उस वक्त हुआ, जब पायलट विमान में देरी के संबंध में जानकारी दे रहे थे। इससे एक पैसेंजर गुस्सा हो गया और पायलट के साथ मारपीट करने लगा, बताया जा रहा है कि न केवल फ्लाइट के टेकऑफ में देरी हो रही थी, बल्कि इसको लेकर कोई अनाउंसमेंट भी नहीं किया जा रहा था।
पायलट के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं एक यूजर्स ने बदसलूकी करने वाले पैंसेजर को नो-फ्लाई सूची में डालने को कहा। यूजर ने लिखा कि पायलट या केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है? वह बस अपना काम कर रहे थे।
इस आदमी को गिरफ्तार करें और उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दें, जहां उसकी फोटो पब्लिश करें ताकि लोगों को सार्वजनिक रूप से उसके बुरे स्वभाव के बारे में पता चले। बता दें उड़ानों में फ्लाइट्स ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) का नियम लागू होता है, यानी एक तय वक्त के बाद पायलटों को फ्लाइट उड़ाने की इजाजत नहीं होती।
Also Read : ‘क्या बीजेपी के पास अपनी कोई प्रतिभा नहीं है’, देवड़ा के इस्तीफे पर सुले ने कसा तंज