Noida News: फ्लैट में चल रही थी पार्टी, 7वें फ्लोर से गिरकर एमिटी यूनिवर्सिटी के LLB स्टूडेंट की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी से एक छात्र की ऊंचाई से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.

Noida News

पुलिस को जाँच पड़ताल के दौरान मौके पर से कोई नोट नहीं मिला है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

दरअसल, नोएडा में एक एलएलबी स्टूडेंट की 7वें फ्लोर से गिरने की वजह से मौत हो गई. ये स्टूडेंट अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर 99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस उन दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिनके साथ युवक फ्लैट पर गया था.

मरने वाले स्टूडेंट की पहचान कर ली गई. उसका नाम तापस था. और वो यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था.

घटना सेक्टर-39 के थाना क्षेत्र में हुई. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. घर में कोहराम मच गया और परिजन शोक में डूब गए. छात्र के प‍िता गाज‍ियाबाद में एडवोकेट हैं.

पुलिस के मुताबिक, युवक अपने कुछ साथियों के साथ फ्लैट पर गया था, जहां इमारत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए.

हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक 7वीं मंजिल से कैसे गिर गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी

पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है. और मामले से जुड़े हर पहलू को जानने की कोशिश में लगी है. पुलिस जांच के दौरान मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस घर के लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी ले रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: ‘लूट का ‘आप’दा मॉडल पूरी तरह से उजागर…’, जेपी नड्डा का केजरीवाल पर करारा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.