Parliament Session: राहुल गांधी के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का वार, बोले- देश से मांगे माफी

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान के बाद यूपी में बवाल मच गया। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।

भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी को हिंदुओ पर बयानबाजी करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वे झूठ बोलने में विशेषज्ञ हैं। उसके बाद तुरंत भाग जाने में भी। कांग्रेस की यह पुरानी आदत है हिंदुओं को बदनाम करो। उन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर और किसानों पर भी गलत बयानबाजी की है। 1984 में कांग्रेस राज में ही सिखों का नरसंहार हुआ था, ये सबको पता है। आपातकाल में इन्हीं कांग्रेसियों ने आम जनता को प्रताड़ित किया था। पूर्व में इनकी सरकारों के मंत्रियों ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था। अब राहुल गांधी ने अपने भाषण से नेता प्रतिपक्ष के पद का अपमान किया है।

राहुल गांधी संसद के पटल पर ईश्वरों की फोटो रखी

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी संसद के पटल पर ईश्वरों की फोटो दिखा रहे हैं। अपमान कर रहे हैं। ये आचरण मर्यादित नहीं है। उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं को नीचा और गलत दिखाना है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का नाम लेते हुए कहा कि शहीदों को मुआवजा नहीं दिया जाता। लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राहुल को एक्सपोज कर दिया। कहा कि 1 करोड़ मुआवजा दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सेना पर सवाल करती है। उसे कठघड़े में खड़ा करने का काम करती है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अयोध्या के नाम पर भी राहुल गांधी ने देश को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि जिनके घर-मकान टूटे उनको मुआवजा नहीं मिला। जबकि सभी को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया गया है। बकायदा प्रशासन ने विधिवत रूप से इसके आंकड़े जारी किए हैं।

Also Read: दिल्ली सरकार पर महिला आयोग को कमजोर करने का आरोप, स्वाति मालीवाल ने लिखा केजरीवाल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.