Parliament Session 2024 : लोकसभा में राहुल गांधी बोले- सत्ता में आते ही हटाएंगे अग्निवीर योजना

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में सोमवार (1 जुलाई, 2024) का दिन काफी हंगामे भरा रहा। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की।

सदन में राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन प्रधानमंत्री आठ बजे कहते हैं। पता नहीं भगवान के साथ फाइन ट्यूनिंग हो गई। पीएम मोदी ने बोला है कि मेरा भगवान के साथ डायरेक्ट कनेक्शन है। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के नेता होते हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। ये सदन में हमेशा उच्च कोटि की मर्यादा रही है। इस पर राहुल गांधी ने कहते हैं कि स्पीकर सर ये मेरे नहीं प्रधानमंत्री के शब्द हैं।

उन्होंने कहा कि उस समय पीएम के पास भगवान का मैसेज आया होगा कि मोदी जी नोटबंदी कर दीजिए। नोटबंदी कर दी। डायरेक्ट मैसेज आया और खटाक. अलग-अलग ऑर्डर आते हैं। खटाखट-खटाखट ऑर्डर आते हैं। एमएसएमई बिजनेस खत्म कर दिए। आज नतीजा ये है कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता।

अग्निवीर सेना, जवानों, देशभक्तों के खिलाफ योजना – राहुल गांधी

राजनाथ सिंह के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि साफ सी बात है कि इनको (बीजेपी) अग्निवीर अच्छा लगता है, आप रखिए। हम उसको बदल देंगे, हटा देंगे। जब हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निवीर को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि हम सोचते हैं कि अग्निवीर सेना, जवानों, देशभक्तों के खिलाफ योजना है।

राहुल गांधी ने कहा, अग्निवीर सेना की योजना नहीं है PMO की योजना है। ये योजना प्रधानमंत्री का ब्रेन चाइल्ड है, सेना का नहीं है। इस पर राजनाथ सिंह दूसरी बार खड़े हुए और बोले- नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह न करे। 158 संगठनों से गंभीर चर्चा के बाद ये योजना लाई गई। इस तरह की योजनाएं दुनिया भर में हैं। इसी के साथ राजनाथ सिंह ने इस बयान को सदन की कार्यवाही से बाहर करने की अपील की। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम इस योजना को हटाएंगे। क्योंकि ये देश के सैनिकों और सेना के खिलाफ है।

Also Read: Liquor Policy Scam: CM केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती, उठाया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.