Parliament Session 2024: संसद में आज राष्ट्रपति का अभिभाषण, पेश करेंगी मोदी 3.0 का विजन
Parliament Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी. बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है. सभी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ले चुके हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज संसद में संयुक्त सेशन यानी लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून से बहस शुरू होगी. पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव की बहस पर 2 या 3 जुलाई को जवाब देंगे. इस दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए हंगामा कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा. नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ और राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा.