Parliament Session 2024: ‘INDIA’ गठबंधन के स्पीकर कैंडिडेट के. सुरेश पर डिंपल यादव बोलीं- हम मजबूत हैं

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। जहां NDA गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिड़ला ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन ने कांग्रेस के आठ बार के सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है।

स्पीकर पद को लेकर जारी सियासत के बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बार मजबूत स्थिति में है। अच्छी बात ये हमने स्पीकर पद पर उम्मीदवार दिया है।

दरअसल लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश ने मंगलवार को इस पद के लिए विपक्ष की तरफ से नामांकन दाखिल किया है।

गौरतलब है कि पिछली लोकसभा में निचले सदन के अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

तो वहीं राजनाथ सिंह के कार्यालय से बाहर आए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की प्रतिबद्धता नहीं जताई।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी सरकार इस परंपरा का पालन करती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार का समर्थन करेगा।

Also Read: इमरजेंसी लगाकर संविधान नष्ट करने वाली कांग्रेस में आज चेहरे बदले, लेकिन चरित्र नहीं:…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.