Parliament Session : मानसून सत्र का 12वां दिन, वक्फ एक्ट संशोधन बिल हो सकता है पेश

Parliament Session: संसद के मानसून सत्र का आज 12 दिन है। इस सत्र में सरकार वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार इसी हफ्ते ये बिल सदन में रखेगी। वहीं बांग्लादेश में हो रही हिंसा का मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है। इस बार संसद 11 अगस्त (रविवार) तक चलेगी।

तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बांग्लादेश में जारी संकट पर बयान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की बैठक हुई। इस दौरान बांग्लादेश संकट पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया।

संसद के मॉनसून सत्र का आज 12वां दिन है। इस सत्र में आम बजट 2024 पर चर्चा हो रही है। बजट को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। इस बार संसद 11 अगस्त तक चलने वाली है। इसी सत्र में सरकार वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश कर सकती है। कहा जा रहा है सरकार इसी हफ्ते ये बिल सदन में रखेगी। वहीं, बांग्लादेश में हो रही हिंसा का मामला भी सदन में गूंज सकता है।

Also Read: Bangladesh के हालात को लेकर PM Modi ने की उच्चस्तरीय बैठक, सीनियर मंत्रियों समेत…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.