Parliament Attack : संसद की सुरक्षा बढ़ी, जूते उतरवाकर की जा रही चेकिंग

Parliament Attack : कल की घटना के बाद पार्लियामेंट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई, जहां गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। वहीं इस बीच मेघालय के CM कॉनराड संगमा को मकर द्वार से बिल्डिंग के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद संगमा अपनी कार से उतरे और शार्दुल द्वार से होते हुए संसद के अंदर गए।

दूसरी ओर PM नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी।

वहीं सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे। लगभग डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसुरु में मिले थे। आरोपी सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया था लेकिन संसद भवन में एंट्री नहीं कर सका था।

10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। घटना वाले दिन सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर स्प्रे बांटा गया। पुलिस ने बताया शुरुआती जांच के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है।

Also Read : Chhattisgarh : गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, IED ब्लास्ट में BSF हेड कांस्टेबल शहीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.