Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर बोली कांग्रेस, ‘आपकी उपलब्धि पर देश को फक्र है’

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस ने नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बनने पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप हमेशा ही चैंपियन हैं। नीरज चोपड़ा आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।’’

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतना आपकी लगन, कड़ी मेहनत और अटूट जुनून का प्रमाण है। आपने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चमकते रहो और नयी ऊंचाइयों को छूते रहो। आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने एक बार फिर भारत को बेहद गौरवान्वित किया है।’’

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता। डिफेंडिंग चैंपियन नीरज की इस उपलब्धि पर हर देशवासी को फक्र है।’’ इसने कहा, ‘‘नीरज ने अपने प्रदर्शन से देश का नाम दुनिया में ऊंचा किया है। कांग्रेस परिवार की ओर से नीरज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। जय हो।’’

ये भी पढ़ें – Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा के लिए बधाइयों का तांता, सीएम योगी बोले-देश को आप पर गर्व

Get real time updates directly on you device, subscribe now.