Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, PM मोदी समेत इन राजनीतिक दिग्गजों ने शूटर को जमकर सराहा

Sandesh Wahak Digital Desk : स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने आज रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 साल का सूखा खत्म कर देश के लिए ओलंपिक खेलों में शूटिंग में पहला पदक दिला दिया. साथ ही मनु ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पदक का खाता भी खोल दिया. मनु के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने उनके प्रदर्शन को एक अविश्वसनीय उपलब्धि करार दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने निशानेबाज मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा, “एक ऐतिहासिक पदक है. बहुत बढ़िया, भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. कांस्य पदक के लिए बधाई.

उनकी यह कामयाबी और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया X पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, “पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली निशानेबाज मनु भाकर को हार्दिक बधाई.

वह निशानेबाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. देश को मनु भाकर पर बहुत गर्व है. उनकी उपलब्धि कई खिलाड़ियों, विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेगी.”

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मनु भाकर को बधाई दी है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, “पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत को अपना पहला पदक जीतते देखकर गर्व महसूस हो रहा है.

कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज. हमारी बेटियों ने हमें एक शानदार शुरुआत दी है. आगे भी बहुत कुछ होगा.”

 

Also Read : Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला ओलंपिक मेडल, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.