Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ठुकराई सरकारी नौकरी, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Manu Bhaker Bronze Medal: भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शूटिंग से तीन मेडल मिले हैं. इसमें सरबजोत सिंह ने 1 और मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीते हैं. मेडल जीतकर वतन लौटीं मनु और सरबजोत सिंह ने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की.

Manu Bhaker Bronze Medal

इन दोनों को हरियाणा सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है. लेकिन दोनों ने ही नौकरी करने से इंकार कर दिया है. सरबजोत और मनु ने नौकरी ऑफर न स्वीकार करने का कारण भी बताया है.

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने इस मसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को नौकरी जॉइन करना मुश्किल है. ये दोनों मेडल के लिए खेल रहे हैं.

Manu Bhaker Bronze Medal

इस पर मनु और सबरजोत सिंह का कहना है कि वे दोनों गोल्ड मेडल के लिए खेल रहे हैं, न की नौकरी के लिए. मनु और सबरजोत को खेल विभाग में डिप्टी डारेक्टर की पोस्ट ऑफर की गई थी. आपको बता दें कि इन दोनों से पहले और भी एथलीट्स को नौकरी का ऑफर मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. भारत को 3 मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. भारत को एक ब्रॉन्ज मेडल रेसलिंग से मिला हैं.

वहीं, एक मेडल हॉकी से मिला है. जबकि टीम इंडिया को जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल मिला है. स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल दिखाया था. हालांकि, वे गोल्ड जीतने से चूक गए.

टॉप पर है चीन

Manu Bhaker Bronze Medal

अगर मेडल टैली पर नजर डालें तो इसमें चीन सबसे ऊपर है. चीन ने कुल 90 मेडल जीते हैं. इसमें 39 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज हैं.

दरअसल, मेडल टैली में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाला देश सबसे ऊपर रहता है. यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने 38 गोल्ड समेत 122 मेडल जीते हैं. इसमें 42 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 18 गोल्ड जीते हैं. उसने कुल 50 मेडल जीते हैं. इसमें 18 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Also Read: Biggest Cricket Stadium: इस राज्य में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी छूट जाएगा पीछे?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.