Paris Olympics 2024 : मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल में मिली चौथी पोजीशन
Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को यहां चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गयी।
मनु (22) ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया। इस खेलों में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं।
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा था। शूटिंग में मनु भाकर ने जलवा दिखाया। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा। पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। हालांकि तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा पदक जीतने से चूक गए।
Also Read: वायनाड भूस्खलन में अब तक 300 लोगों की मौत, मलबे में लोगों की तलाश में जुटे…