Paris Olympics 2024: इन 5 खेलों में पक्का है भारत का मेडल! एथलीट्स के हौसले हैं बुलंद

India’s Medals In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज़ होने जा रहा है. इसबार होने वाले 33वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज से हो रही है.

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के 113 एथलीट्स शामिल होंगे। जो अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. इससे पहले 2020 का टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक रहा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे. इसबार भारतीय एथलीट्स इस आंकड़े को पार ज़रूर करना चाहेंगे. इसी बीच हम आपको ऐसे पांच खेलों के बारे में बताएंगे, जिसमें भारत के नाम मेडल आना लगभग तय माना जा रहा है.

1- बैडमिंटन

Paris Olympics 2024

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब तक 2 ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं. वह भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी थीं. सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. अब एकबार फिर पीवी सिंधु से बैडमिंटन में मेडल लाने की उम्मीद होगी. इस बार भारतीय स्टार से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.

2- गोल्फ

Paris Olympics 2024

इस बार भारत को गोल्ड में भी मेडल मिलने की उम्मीद है. भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक से इस बार मेडल की उम्मीद की जा रही है. टोक्यो ओलंपिक में अदिति गोल्ड जीतने से चूक गई थीं. उन्होंने चौथे स्थान पर खत्म किया था. अब इसबार यानी पेरिस ओलंपिक में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और प्रोफेशनल गोल्ड टूर ऑफ इंडिया के नए नियुक्त हुए प्रेसिडेंट कपिल देव ने भी अदिति अशोक के मेडल जीतने की बात कही.

3- जैवलिन

Paris Olympics 2024

इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत ने इकलौता गोल्ड मेडल जैवलिन में ही जीता था. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में यह स्वर्ण पदक डाला था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के ओलंपिक में नीरज का प्रदर्शन कैसा रहता है.

4- बॉक्सिंग

Paris Olympics 2024

बॉक्सिंग में भारत को दो मेडल मिल सकते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने गोल्ड जीता था. पेरिस ओलंपिक में 75 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेने वाली लवलीना बोरगोहेन से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा पहली बार ओलंपिक के क्वालीफाई करने वाली स्टार निखत ज़रीन भी भारत को गोल्ड दिला सकती हैं. निखत ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के लिए क्वालीफाई किया.

5- वेटलिफ्टिंग

Paris Olympics 2024

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में भी वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता था. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. इस बार भी मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: Paris Olympics 2024: BCCI का बड़ा ऐलान, ओलंपिक गेम्स खेलने गए भारतीय एथलीट्स को जय शाह ने दी करोड़ों की सौगात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.