Paris Olympics 2024: इन 5 खेलों में पक्का है भारत का मेडल! एथलीट्स के हौसले हैं बुलंद
India’s Medals In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज़ होने जा रहा है. इसबार होने वाले 33वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज से हो रही है.
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के 113 एथलीट्स शामिल होंगे। जो अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. इससे पहले 2020 का टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक रहा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे. इसबार भारतीय एथलीट्स इस आंकड़े को पार ज़रूर करना चाहेंगे. इसी बीच हम आपको ऐसे पांच खेलों के बारे में बताएंगे, जिसमें भारत के नाम मेडल आना लगभग तय माना जा रहा है.
1- बैडमिंटन
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब तक 2 ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं. वह भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी थीं. सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. अब एकबार फिर पीवी सिंधु से बैडमिंटन में मेडल लाने की उम्मीद होगी. इस बार भारतीय स्टार से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.
2- गोल्फ
इस बार भारत को गोल्ड में भी मेडल मिलने की उम्मीद है. भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक से इस बार मेडल की उम्मीद की जा रही है. टोक्यो ओलंपिक में अदिति गोल्ड जीतने से चूक गई थीं. उन्होंने चौथे स्थान पर खत्म किया था. अब इसबार यानी पेरिस ओलंपिक में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और प्रोफेशनल गोल्ड टूर ऑफ इंडिया के नए नियुक्त हुए प्रेसिडेंट कपिल देव ने भी अदिति अशोक के मेडल जीतने की बात कही.
3- जैवलिन
इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत ने इकलौता गोल्ड मेडल जैवलिन में ही जीता था. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में यह स्वर्ण पदक डाला था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के ओलंपिक में नीरज का प्रदर्शन कैसा रहता है.
4- बॉक्सिंग
बॉक्सिंग में भारत को दो मेडल मिल सकते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने गोल्ड जीता था. पेरिस ओलंपिक में 75 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेने वाली लवलीना बोरगोहेन से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा पहली बार ओलंपिक के क्वालीफाई करने वाली स्टार निखत ज़रीन भी भारत को गोल्ड दिला सकती हैं. निखत ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के लिए क्वालीफाई किया.
5- वेटलिफ्टिंग
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में भी वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता था. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. इस बार भी मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद की जा रही है.