Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा के लिए बधाइयों का तांता, सीएम योगी बोले-देश को आप पर गर्व

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश के लोगों को आपके ऊपर गर्व हैं, सीएम योगी ने इस जीत को शानदार बताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है, जय हिंद!”

केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने से भारतवासियों का मनवर्धन हुआ है। उन्होंने लिखा- ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जी ने जैवलिन थ्रो में अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल के प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने समस्त भारत वासियों का मन वर्धन किया है जिसके लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! अपनी शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन.’

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंककर सिल्वर को अपने नाम कर लिया। ये उनका सबसे बेस्ट थ्रो रहा। नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है, ऐसे करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें – Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, स्पेन को 2-1 से हराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.