Paris Olympics 2024: BCCI का बड़ा ऐलान, ओलंपिक गेम्स खेलने गए भारतीय एथलीट्स को जय शाह ने दी करोड़ों की सौगात

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज होना है. इसके लिए भारतीय एथलीट्स का दल पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ मेडल जीतने के लिए तैयार है. हालांकि, इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय एथलीट्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.

Paris Olympics 2024

दरअसल, बीसीसीआई ने ओलंपिक अभियान को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये दिए हैं. इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपनी पोस्ट में क्या कहा?

Paris Olympics 2024

जय शाह ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा. हम इस अभियान (ओलंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. तब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्टिंग स्टाफ को बतौर इनाम 125 करोड़ रुपए दिए थे. 15 खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए दिए गए थे. हालांकि, द्रविड़ ने सिर्फ 2.5 करोड़ ही लेने की बात कही थी.

पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट्स

Paris Olympics 2024

आपको बता दें कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा.

वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक शामिल है. पेरिस ओलंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था, उनमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है.

Also Read: Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स आज तीरंदाजी में दिखाएंगे कमाल, जानें कौन-कौन हैं मेडल के दावेदार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.