IPL 2025: ‘पर्ची’ सेलिब्रेशन… शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा का दिखा अनोखा अंदाज

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की, जिसने 246 के लक्ष्य को आसान कर दिया.

IPL 2025

अभिषेक शर्मा ने जब अपना शतक पूरा किया तब उन्होंने एक ख़ास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक पर्ची निकाली और उसे सभी को दिखाया. अभिषेक को इस पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. ये सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले ट्रेविस हेड 39 गेंदों में शतक लगा चुके हैं.

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा ने शतक लगाकर अपनी जेब से पर्ची निकाली. इस पर्ची पर लिखा था. ये ऑरेंज आर्मी के लिए (This One is For Orange Army). यानी उन्होंने अपने इस शतक को अपने फैंस के लिए डेडिकेट किया. आईपीएल देखने वाले फैंस जानते होंगे कि ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को कहा जाता है.

अभिषेक ने मैच के बाद अपनी पर्ची को लेकर कहा, “ये मैंने खुद लिखा था, क्योंकि अक्सर मैं सुबह उठकर कुछ ना कुछ लिखता हूं. आज मेरे मन में ऐसे ही ये आया कि अगर मैं आज कुछ करता हूं तो ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट करूंगा. आज मुझे लगा कि मेरा दिन है.”

श्रेयस अय्यर ने भी चेक की अभिषेक शर्मा की पर्ची

Abhishek Sharma

अभिषेक के सेलिब्रेशन के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनके पास आए और पर्ची पढ़ने लगे कि आखिर उस पर क्या लिखा है. अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़े. ये आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. उन्होंने केएल राहुल (132) का रिकॉर्ड तोड़ा.

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि पिछले 4 मैचों में बल्लेबाज अच्छा नहीं कर रहे थे. लेकिन तब भी टीम में माहौल सिंपल ही था.

Abhishek Sharma

अभिषेक के माता-पिता आज स्टेडियम में आए हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं उनका इंतजार कर रहा था. पूरी टीम उनका इंतजार कर रही थी. क्योंकि वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लकी रहे हैं.

Also Read: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गुजरात को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.