Papaya Leaf Benefits in Dengue: पपीते के पत्ते से दूर होगा डेंगू! जानिए वैज्ञानिक दावे का सच
Dengue: इन दिनों देश और प्रदेश भर में डेंगू (Dengue) का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है. डेंगू से भारत में हर साल हजारों लोग प्रभावित होते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए लोग घरेलू उपाय खोजने लगते हैं. हालांकि, पपीते के पत्तों (Papaya Leaf) के डेंगू बीमारी में फायदा होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे भी किए जा चुके हैं. लेकिन, पपीते के पत्ते डेंगू के इलाज (Papaya Leaf Benefits) के बारे में वैज्ञानिक क्या दावा करते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.
क्या है वैज्ञानिक के दावे
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक रिसर्च में यह पाया गया है कि पपीते के पत्तों (Papaya Leaf Benefits) का इस्तेमाल डेंगू बुखार से बचाव में प्रभावी हो सकता है. रिसर्चर्स ने एक 45 वर्षीय मरीज पर रिसर्च किया. इस मरीज को डेंगू (Dengue) वाले मच्छर ने काटा था. पांच दिनों तक रोजाना सुबह-शाम मरीज को पपीते के पत्तों का जूस निकाल कर दिया गया.
इलाज से पहले मरीज की खून जांच में प्लेटलेट्स, सफेद ब्लड सेल्स और न्यूट्रोफिल्स की संख्या कम पाई गई. लेकिन, उसे पांच दिनों तक पपीते के जूस देने के बाद देखा गया तो मरीज का प्लेटलेट्स बढ़ गया था. रिसर्चर्स का कहना है कि पपीते के पत्ते डेंगू पर असरदार साबित हुए हैं. इसको और भी वायरल बीमारियों के इलाज में उपयोग किया जा सकता है.
बता दें कि पपीता में पाए जाने वाले कुछ रसायन और पोषक तत्व प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. पपीता में कैर्पेन, Vitamins C, फाइबर, फोलेट और Vitamins A जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो प्लेटलेट्स के उत्पादन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कैर्पेन प्लेटलेट उत्पादन को बढ़ावा देता है.
Vitamins C और फाइबर भी प्लेटलेट्स के निर्माण में सहायक होते हैं. Vitamins A प्लेटलेट्स उत्पत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फोलेट रक्त कोशिका निर्माण के लिए आवश्यक होता है. तो पपीते के इन पोषक तत्वों की वजह से प्लेटलेट काउंट बढ़ता है, लेकिन डेंगू के इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह बहुत जरूरी होता है.
Also Read: Dengue Diet: डेंगू में भूल से भी ना करें इन चीजों का सेवन, वरना बढ़ जाएगी परेशानी