पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन: यहां जाने होटल में नौकरी से लेकर मिर्जापुर के ‘कालीन भैया’ तक का सफर
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार पंकज त्रिपाठी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित और एक बार विजेता रहे पंकज त्रिपाठी का सफर संघर्षों और मेहनत की मिसाल है। बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखने वाले पंकज ने अपने करियर की शुरुआत होटल में नौकरी और नेतागिरी से की थी। लेकिन किस्मत को उनकी मेहनत ने ऐसा मोड़ दिया कि आज वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते और बहुमुखी कलाकारों में से एक बन गए हैं।
उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पहचान दिलाई, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हो या ‘स्त्री’ का रुद्र, हर किरदार में पंकज त्रिपाठी ने जान डाल दी। अपने इस सफर का सारा श्रेय वह अपने माता-पिता को देते हैं, जिनकी मेहनत और प्रेरणा से वह यहां तक पहुंचे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने भावुक होकर बताया था कि उनके पिता अब उन्हें ‘पंकज जी’ कहकर बुलाते हैं, जो उनके लिए गर्व की बात है।
पंकज त्रिपाठी ने ‘रन’ फिल्म से 2004 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मसान’, ‘लूडो’, ‘मिमी’, और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभूतपूर्व अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। हाल ही में वह ‘स्त्री 2’ में भी नजर आए थे। पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं, जो इस कलाकार की लोकप्रियता और सफलता की कहानी बयां करती हैं।
Also Read: ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर हुआ रिलीज, मंजुलिका से फिर टकराएंगे रूह बाबा