फिर से वर्ल्ड चैंपियन बने पंकज आडवाणी, 26वीं बार जीता ख़िताब
Sports Update : भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने 26वीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली है, जहां कुआलालंपुर में पंकज ने लॉन्ग फॉर्मेट का खिताब जीता। 38 साल के क्यू स्टार पंकज ने फाइनल मुकाबले में अपने ही देश के सौरव कोठारी को 1000-416 से हराया।
वहीं उन्होंने 18वीं बार बिलियर्ड्स खिताब जीता है, पंकज ने 20 साल पहले आज ही के दिन 21 नवंबर 2003 को पहला वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। तब वह स्नूकर में वर्ल्ड चैंपियन बने थे, उसके बाद पंकज ने 2005 में बिलियर्ड्स का पहला वर्ल्ड टाइटल जीता था।
बता दें पंकज ने यह खिताब लॉन्ग फॉर्मेट में जीता है, इसे पॉइंट फॉर्मेट में शामिल किया गया है। वहीं इस कैटेगरी में पहले एक हजार पाइंट तक पहुंचने वाला खिलाड़ी मुकाबले को जीत लेता है जबकि टाइम फॉर्मेट को इन पॉइंट्स को अलग-अलग फ्रेम में बांट लिया गया है।
150 पाइंट का एक फ्रेंम होता है, इस फॉर्मेट में फ्रेम जीतने के खिलाड़ी को 150 अंक बनाने होते हैं। बता दें फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी पहुंचे थे, पंकज का मुकाबला सौरव कोठारी से था। वहीं उन्हें पंकज ने एकतरफा हराया, उनकी जीत का अंतर 1000-416 रहा।
Also Read : India Australia T-20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 खेलेंगे रिंकू, 23 नवंबर से शुरू होगी 5 दिवसीय सीरीज