VIDEO: तिलक वर्मा की धीमी बल्लेबाजी की वजह से पांड्या ने लिया अनोखा फैसला, सूर्या दिखे नाखुश

What is Retired Out in IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार (3 अप्रैल) को हुए मुकाबले में तिलक वर्मा आउट नहीं हुए थे. लेकिन रिटायर्ड आउट नियम के तहत उन्हें मैदान छोड़ना पड़ गया था.

IPL 2025

दरअसल, ये फैसला मुंबई इंडियंस ने ही लिया क्योंकि वह अंतिम ओवरों में बड़े हिट नहीं लगा पा रहे थे. उन्होंने 25 रन बनाए लेकिन इसके लिए 23 गेंदें खेली, इस पारी में उन्होंने सिर्फ 2 चौके लगाए. ये मैच मुंबई इंडियंस 12 रनों से हार गई.

वहीं, तिलक आईपीएल इतिहास के चौथे प्लेयर बने हैं. जो इस तरह मैदान छोड़कर बाहर गए. तो चलिए जानते हैं आईपीएल में रिटायर्ड आउट नियम क्या है?

दरअसल, आईपीएल में सबसे पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज आर अश्विन हैं. साल 2022 सीजन में अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते थे. उस सीजन वह एक मैच में रिटायर्ड आउट होकर बाहर गए थे. अश्विन आईपीएल इतिहास के पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.

IPL 2025

जबकि साल 2023 में अथर्व तायडे भी रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर गए थे. पंजाब किंग्स में शामिल अथर्व को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला में हुए एक मुकाबले में इस तरह बाहर बुला लिया गया था. इसी सीजन साई सुदर्शन भी रिटायर्ड आउट हुए थे. तब गुजरात टाइटंस में शामिल सुदर्शन को रिटायर्ड आउट नियम के तहत बिना आउट हुए बाहर बुला लिया गया था. उस समय गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या थे.

क्या होता है रिटायर्ड आउट?

आईपीएल में कई बार चोट के कारण खिलाड़ी बाहर चला जाता है. और फिर पारी खत्म होने से पहले चाहे तो बल्लेबाजी के लिए वापस आ सकता है. लेकिन रिटायर्ड आउट में ऐसा नहीं है.

इस नियम के तहत एक टीम अपने बल्लेबाज को बिना अंपायर की अनुमति के बाहर बुला सकती है. और उसके बदले नए बल्लेबाज को भेज सकती है.

इसे रिटायर्ड आउट माना जाता है और बल्लेबाज वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. हालांकि, अगर विरोधी टीम और अंपायर से अनुमति मिल जाए तो बल्लेबाज फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. ऐसी स्थिति में उसे विकेट गिरने का इंतजार करना होगा.

Also Read: BCCI और IPL टीमों के बीच जारी है ‘कोल्ड वॉर’, सामने आई बड़ी वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.