Lucknow: शादी की रस्मों के बीच भड़का दूल्हा, पहले पंडित को पीटा फिर बिना फेरे लिए ही दुल्हन को…
निगोहां कस्बे के एक गेस्ट हाउस का मामला, पीड़ित पंडित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Lucknow Crime News: लखनऊ के निगोहां कस्बे के एक गेस्ट हाउस में मंगलवार की देर रात दूल्हा बने सिपाही ने कहने के बाद भी शादी के मंत्र जल्दी ना पढ़ने पर नाराजगी जताते हुये पंडित और उसके भाई की भरे मंडप में जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
पुरोहित का आरोप, आंख फोड़ने का भी किया प्रयास
अपने तैनाती वाले थाने से चंद कदम पर स्थित गेस्ट हाउस में शादी रचा रहे सिपाही पर वर्दी के रौब इस कदर चढ़ा भरे मंडप में पिटाई के बाद पुरोहित की आंख भी फोड़ने का प्रयास किया। किसी तरह मौके से भाई संग भाग कर पुरोहित ने अपनी जान बचायी।
जिसके बाद लहूलुहान हालत में पुरोहित ने भाई संग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी दूल्हे पर कार्यवाही की मांग की। पीडि़त पुरोहित की तहरीर पर पुलिस आरोपी दूल्हे पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद निवासी सोनू जाटव निगोहां थाने पर सिपाही के पद पर तैनात है, सिपाही सोनू जाटव मंगलवार की रात निगोहां के रामपुरगढ़ी के ओमप्रकाश प्रजापति की बेटी के साथ थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित क्लासिक रेस्टोरेंट में शादी रचा रहा था।
पुरोहित पर मंत्र पढ़ने का बनाया दबाव
पुरोहित विवेक शुक्ला का आरोप है देर रात सात फेरे लेने के लिये दूल्हा बना सिपाही सोनू दुल्हन के साथ मंडप के नीचे बैठे तो जल्दी जल्दी मंत्र पढ़ने का दबाब उस पर बनाने लगा। जिसके बाद पुरोहित ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते जुड़ने की बात कहकर विधि विधान से ही मंत्रों के पढ़ने की बात कही तो सिपाही सोनू आग-बबूला हो गया ओर भरे मंडप के नीचे ही पुरोहित को गिराकर लात घूसों से पीटने लगा। इससे भी मन नहीं भरा तो सिपाही ने पुरोहित की आंख फोड़ने का प्रयास किया। भाई सचिन बचाने आया तो उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी।
किसी तरह पुरोहित ने भाई संग मौके से भागकर अपनी जान बचायी। पीडि़त पुरोहित का आरोप है भाई संग घायलावस्था में देर रात ही थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने सुबह आने की बात कहकर चलता कर दिया। बुधवार को सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन पीडि़त से तहरीर लेकर आरोपी सिपाही के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पुरोहित की तहरीर पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ उच्चाधिकारियों को रिपोट भेजी गयी हैं।
गाजियाबाद में शादी करने की बात कहकर ली थी छुट्टी
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मानें तो थाने से चंद कदम की दूरी पर सिपाही द्वारा विवाह रचाने की भनक उन्हें भी नहीं लगी क्योंकि सिपाही सोनू ने गाजियाबाद में शादी होने का कार्ड लगाकर छुट्टी ली थी। जिसके चलते उन्हे गाजियाबाद में शादी होने की जानकारी थी। विवाद के बाद उन्हें पता चला सिपाही थाने से चंद कदम पर स्थित गेस्ट हाउस में शादी रचा रहा था।
बचाव के लिए सिपाही ने ससुराल पक्ष से दिलाई तहरीर
वर्दी का रौंब कहे या घंमड एक तो भरे मंडप में दूल्हा बने सिपाही ने पहले तो जमकर पुरोहित व उसके भाई की पिटाई कर लहुलूहान कर दिया। सिपाही को जब पुरोहित द्वारा थाने में तहरीर देने का पता चला तो अपने बचाव व पुरोहित पर दबाव के लिये अपने ससुरालीजनों से पुरोहित पर नशे में होने व भरे मंडप में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुये तहरीर दिलाई। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
विवाद के बाद बिना फेरे ही दुल्हन लेकर चला गया दूल्हा
विवाद के बाद दूल्हा सोनू बिन फेरे लिए ही दुल्हन और अपने बाराती साथियों को साथ लेकर चला गया। पीड़ित पुरोहित ने मारपीट की सूचना कन्ट्रोल रूम के डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच- पड़ताल कर लौट गयी। पुरोहित ने आरोप लगाया दूल्हे द्वारा उनको धमकी भी दी गई कि अगर कुछ कार्रवाई की तो मैं तुम्हारे थाने में ही तैनात हूं फर्जी मुकदमा लिखवाकर तुम्हे जेल भिजवा दूंगा मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
Also Read: Noida Crime : परीक्षा के दौरान छात्र ने सहपाठियों पर फेंका केमिकल, चार…